October 28, 2025

पटना में शैल परद्युमन सोसाइटी फ़ॉर डेवलपमेंट ने स्कूली बच्चों के बीच बाटें डिटॉल साबुन

पटना। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज राजकीय कन्या मध्य विधालय, अदालतगंज, पटना में आज शैल परद्युमन सोसाइटी फ़ॉर डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही इस अवसर पर बच्चियों को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने कहा जेंडर समानता सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक तीनों जब तक सही मायने में लागू नहीं होता तब तक विकास के कोई मायने नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा की बच्चियाँ किसी भी संदेश की सबसे अच्छी वाहक साबित होती हैं। अगर अपने घर में एक बच्ची स्वच्छता दूत बनती है तो उसके घर का काया कल्प हो जाता है। सफ़ाई जीवन का मूल मंत्र है, जिसे हर रूप में अपनाना चाहिये। उन्होंने बच्चियों से यह आग्रह किया कि वे स्वच्छता संदेश को जितना अधिक हो सके उतना फैलायें और समाज तो पुष्पित एवं पल्लवित करें। यह कोई किसी से ज़बरदस्ती नहीं करवा सकता। वही इस अवसर पर सोसाइटी ने डिटॉल साबुन का भी वितरण स्कूल के सभी बच्चों के बीच किया। वही शैल परद्युमन सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने राजकीय मध्य विधालय की प्रभारी शिक्षिका मुन्नी कुमारी, शिक्षक सुबोध कुमार सुमन, नृपेंदर कुमार, रेणू कमरी, मंजूँ श्रीवास्तव, कान्ति देवी विधालय के सभी कर्मचारियों को इस अभियान को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया। वही इस अवसर पर विधालय की छात्रा ईशा राज ने भी स्वच्छता के प्रति अपने विचार साझा किये। वही इस स्वच्छता अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता राजनंदनी, संगीता कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं फैयाज़ अहमद उपस्थित रहे।

You may have missed