December 10, 2025

बड़ा फैसला हो सकता है आज रात 8 बजे,संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,देशभर में लॉक डाउन की कयासें

नई दिल्ली।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:00 बजे देश की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस संबोधन को लेकर पूरे देश में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री के संबोधन को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से आधिकारिक तौर पर आज रात्रि 8:00 बजे देशवासियों को संबोधन करने की पुष्टि की गई है।देश में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को लेकर संशय का माहौल है। दरअसल देश अभी विश्व भर में खतरे का स्वरूप ले चुके कोरोना वायरस के खतरों से जूझ रहा है।अब तक देश में 175 कोरोना के पॉजिटिव मामले आए हैं। जिनमें 3 लोगों के मौत होने की भी पुष्टि हुई है।इन परिस्थितियों में देश के प्रधानमंत्री जनता को क्या कुछ कहने वाले हैं।इसको लेकर हैरत की स्थिति बनी हुई है।यहां तक कि पूरे देश में लॉक डाउन की कया से भी लगाई जा रही है।पूरे देश में खेल वक्त कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।इतना ही नहीं इस मर्ज के संक्रमित मरीजों को युद्ध स्तर पर आइसोलेशन वार्ड में रखने की प्रक्रिया जारी है।देश के उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,राजस्थान, कर्नाटक,बंगाल,केरल तथा बिहार आदि राज्यों में मॉल,सिनेमा हॉल,पार्क-जू,सभी शैक्षणिक प्रतिष्ठान समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध लगा दिया गया है।इन हालातों में यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश में अथवा कुछ अधिक प्रभावित क्षेत्रों में लॉक डाउन की घोषणा भी कर सकते हैं।

You may have missed