सीएम नीतीश के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी तथा स्पीकर विजय चौधरी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई,तीनों की हुई थी जांच

पटना।प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तथा विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के भी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निगेटिव रिपोर्ट कल ही आ गई थी।मगर डिप्टी सीएम तथा स्पीकर के रिपोर्ट आज आए हैं।दरअसल बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सूबे के सीएम डिप्टी सीएम तथा विधानसभा के स्पीकर का सैंपल भी जांच के लिए लिया गया था।मुख्यमंत्री के रिपोर्ट आने के पहले तक प्रशासनिक महकमे में बेहद बेचैनी छाई हुई थी।कल रात जब मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई।तब जाकर सरकारी तंत्र ने राहत की सांस ली। आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तथा विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी की भी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।दरअसल विधान परिषद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी तथा विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह एक साथ एक ही पंक्ति में मौजूद थे।इसलिए विधान परिषद के सभापति के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम डिप्टी सीएम तथा स्पीकर के सैंपल लिए गए हैं। हालांकि अब तीनों के लिए पोर्ट नेगेटिव आ गई है जो राज्य के लिए राहत भरी खबर है।

About Post Author

You may have missed