पटना में लू को लेकर विभाग का रेड अलर्ट जारी; रहे सावधान, दोपहर को ना निकले बाहर
पटना। बिहार में इस सीजन में पहली बार लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज 5 जिले पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, खगड़िया और भागलपुर में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 1 मई को भी पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा और शेखपुरा में लू का रेड अलर्ट है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले तीन दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी। भीषण लू चलेगी। इस सीजन में पहली बार सोमवार को पटना लू की चपेट में रहा। इसका अंदाजा इसी मौसम से लगाया जा सकता है कि सोमवार को पटना समेत 31 जिलों का अधिकतम पारा 40 से अधिक रहा। साथ ही पटना समेत 14 जिले लू की चपेट में रहे। मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल से लेकर 3 मई तक लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। इससे बचाव के लिए मेडिकल कॉलेजों से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के सभी सिविल सर्जन और चिकित्सा पदाधिकारी को राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र भेजकर व्यवस्था मजबूत करने को कहा है। इसमें अस्पतालों में दवा, डेडिकेटेड वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पारा चिकित्सक कर्मियों की उपस्थिति और एंबुलेंस सुविधा से लेकर जांच संबंधी सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।


