December 9, 2025

पटना में सिंचाई विभाग के कर्मी के बेटे की हत्या, अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

file photo

पटना। बिहटा थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के कर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पावर हाउस के पास सह सिंचाई विभाग के क्वार्टर में रह रहे युवक को रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर बैक टू बैक फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है, साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक की पहचान नालंदा जिला निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह का बेटा अंकित कुमार 25 साल की हुई है। करीब 8 सालों से अंकित कुमार पूरे परिवार के साथ सिंचाई विभाग की ओर से मिले सरकारी क्वार्टर में रहता था। मृतक की मां सिंचाई विभाग में जॉब करती है। इस घटना से सभी लोगों में आक्रोश व्यक्त है। बिहटा में एक के बाद एक दूसरी घटना होने से लोगों ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि हर दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। मृतक की मां ने बताया कि देर रात घर में सो रहे बेटे के साले ने ही घर में घुसकर गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई है। पत्नी से उसका हमेशा विवाद चलता था। इसकी वजह से साले ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल इस मामले में लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।

You may have missed