January 26, 2026

राजधानी पटना में बढ़ा डेंगू का कहर, एक दिन में सामने आए 13 नए मरीज़, कुल संख्या हुई 112

पटना, बिहार। बिहार की राजधानी पटना में डेंगू का अब तेजी से प्रसार होने लगा है। सोमवार को एक साथ 13 नए डेंगू पीड़ित मिले हैं। इनमें से 11 पीएमसीएच और दो अन्य अस्पतालों में मिले। पटना में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 112 पर पहुंच गई है। वही, सिविल सर्जन कार्यालय को मिली सूची के अनुसार इनकी संख्या 99 पर ही है। वही डेंगू का कहर धीरे-धीरे पटना के सभी हिस्से में फैल रहा है। जानकारी के अनुसार, दानापुर से लेकर पटना सिटी तक के लगभग सभी मोहल्ले में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। सोमवार को मिले संक्रमितों में से कई शास्त्रीनगर, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, कदमकुआं, राजेंद्रनगर जैसे नए इलाके से भी है।

वहीं डेंगू प्रभावित इलाके महेंद्रू और बाजार समिति से भी एक-एक मरीज मिले हैं। पुनाईचक के पोस्ट ऑफिस गली में भी तीन मरीज मिले हैं। हालांकि, तीनों ने एक निजी लैब में अपनी जांच कराई है। इस कारण सिविल सर्जन कार्यालय को इनकी सूची नहीं जोड़ी गई है। पटना में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 112 हो गई है। इसके साथ साथ पुनाईचक के बाद अब पटना सिटी, अगमकुआं, महेंद्रू, बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट, विजय नगर, खगौल और गोला रोड से भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। पहले से डेंगू प्रभावित मोहल्लों न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, इंद्रपुरी, शिवपुरी, पटेलनगर, एजी कॉलोनी, शास्त्रीनगर के अलावा कंकड़बाग से भी लगातार डेंगू के मरीज़ मिल रहे है।

You may have missed