राज्य में मिले डेंगू के 275 नए मरीज, पटना में सर्वाधिक 68 संक्रमितों की हुई पहचान

पटना। बिहार में डेंगू के मामले कम नहीं हो रहे हैं और नए मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। डेंगू के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन 300 के करीब पहुंच रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में डेंगू के 275 नए मामले सामने आए हैं। इसमें पटना में सर्वाधिक 68 मामले मिले हैं। इसके बाद मुंगेर में 19, भागलपुर में 18, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में 16 और वैशाली में 13 मामले मिले हैं। पटना में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 1333 हो गई है। इस साल प्रदेश में अब तक डेंगू के 4918 मामले सामने आए हैं। जिसमें सिर्फ सितंबर महीने में ही डेंगू के 4643 मामले मिले हैं। भागलपुर, सिवान, जमुई, औरंगाबाद, सारण, मुंगेर जैसे प्रदेश के सभी जिलों में भी डेंगू के मामले देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एडमिट डेंगू मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डेंगू के कुल 245 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें अकेले भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 128 मरीज एडमिट हैं। पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 52 मरीजों का इलाज चल रहा है। पटना में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए वरिष्ठ चिकित्सक दिवाकर तेजस्वी ने लोगों से अपील किया है कि डेंगू से बचने के लिए अपने घर के आसपास कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें। डेंगू में शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिए और इलेक्ट्रोलाइट का सेवन करें। घर से बाहर निकले तो फुल स्लीव का कपड़ा पहन कर निकले और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

 

About Post Author

You may have missed