PATNA : दानापुर में दियारा में कटाव रोकने के लिए लोगों का प्रदर्शन, आगजनी कर किया हंगामा

पटना। दानापुर पीपा पुल के नजदीक दियारा वासियों ने मंगलवार को पीपा पुल यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया। गंगा नदी के नजदीक लोगों ने आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप यह है कि कट्टा और रोक पाने में सरकार पूरी तरह विफल हो गई है जिसके कारण दियारा के कई गांव गंगा में विलीन हो गए। लोगों ने कटाव निरोधक कार्य शुरू करने की मांग की है। दियारा के लोग बता रहे हैं की गंगा नदी में दियारा के नजदीक वर्ष 1980 से कटाव चालू है। गंगा नदी के कटाव के कारण अब तक दो दर्जन गांव गंगा नदी में विलीन हो गए। इसके अलावा 1 लाख एकड़ कृषि योग्य भूमि गंगा के कटाव में बह गया। इतना ही नहीं 25000 परिवारों का घर कटाव के कारण गंगा में समा गया। वही दियारावासियों ने कहा कि कटाव निरोधक कार्य वर्ष 1995 में शुरू हुआ था जो पिछले 5 वर्षों से बंद पड़ा है।

इसके साथ-साथ लोगों का आरोप है कि कटाव के कारण दियारा के काशीचक, बक्शी टोला ,गोसाईंटोला ,काशीचक पूर्वी, बलखरी टोला ,नकटा दियारा,चकिया टोला ,दलित टोला ,देवचंद भगत टोला, गंगाहारा कचहरी, पानापुर, बिचला टोला सहित कई ऐसे गांव हैं जो कटाव से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। लोगों की मांग है कि लगातार कटाव से दियारा वासी बुरी तरह प्रभावित है। सरकार से कई बार मांग करने के बावजूद भी जब उनकी मांगे नहीं सुनी गई तो मंगलवार को गुस्साए लोगों ने पीपा पुल दियारा मार्ग को अवरुद्ध कर जमकर प्रदर्शन किया गया।

About Post Author

You may have missed