PATNA : फतुहा में स्टेशन रोड के कब्रिस्तान के पास के विस्थापित दुकानदारों का धरना प्रदर्शन, वक्फ बोर्ड के खिलाफ लगाया धोखाधडी का आरोप

फतुहा। रविवार को स्टेशन रोड के कब्रिस्तान के पास के विस्थापित दुकानदारों ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ धोखा देने व पैसे लेकर दुकान न देने का आरोप लगाते हुए स्टेशन रोड में धरना-प्रदर्शन किया तथा पुनर्वास की मांग की। साथ ही विस्थापित दुकानदारों ने वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस प्रशासन से पुनर्वास कराने की गुहार लगायी। विस्थापित दुकानदारों ने बताया कि वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सचिव वर्ष 2001 में कब्रिस्तान के जमीन पर मार्केट बना दुकान एलाउट करने की बात कही थी।

उस समय दर्जनों दुकानदार से सचिव के द्वारा पांच पांच हजार रुपए दुकान देने के एवज में लिया गया था जिसका कि दुकानदारों व उक्त सचिव के बीच दुकान देने का सुलहनामा बनाया गया था। इस सुलहनामे के तहत न तो दुकान दी गई और न ही पैसे लौटाए गये। बल्कि अतिक्रमण के नाम पर उन्हें विस्थापित कर दिया गया। दुकानदारों की माने तो सुलहनामे के अनुसार किराया की रकम भी तय की गई थी। दुकानदारों ने यह सुलहनामा स्थानीय प्रशासन को सौंपा है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने सुलहनामे की जांच कर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

You may have missed