पालीगंज में दवा दुकानदार से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, पर्चा चिपका कर दी गई धमकी, मामला दर्ज

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज में मंगलवार को अपराधियों ने दुकानदारों से 5 लाख की रंगदारी मांगी। बताया जा रहा है कि इस धमकी के पीछे पटना के कुख्यात गैंग सुबोध सिंह गिरोह का नाम बताया जा रहा है। इस गिरोग ने लगातार तीन दिन लेवी पर्चा के जरिए दुकानदारों से 5 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी पालीगंज थाना क्षेत्र के नगर बाजार स्थित एक दवा दुकान से मांगी गई है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि उसके दुकान पर पांच लाख रुपए की मांग करते हुए पर्चा चिपका गया था। लाल रंद की स्याही से पर्चा चिपकाया गया है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार के परिजनों को अपनी जान का डर सता रहा है। वहीं इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने नगर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना को लेकर पालीगंज थाने के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दवा दुकानदार की ओर से आवेदन मिला है। लेवी के जरिए दवा दुकानदार गोपाल कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि नगर बाजार के कुशवाहा मार्केट स्थित उसके दुकान पर 23 अक्टूबर की रात जब वह दुकान बंद कर घर चला गया था, तब किसी ने दुकान की दीवार पर सुबोध सिंह गिरोह के नाम से पर्चा चिपका दिया था। अगले दिन सुबह जब वह दुकान खोल ही रहा था कि उसकी नजर दीवार पर चिपके पर्चे पर पड़ी। उस दिन तो वह पर्चे को हल्के में लिया और किसी की शरारत समझा। दूसरे दिन 25 अक्टूबर की रात भी उसी गिरोह के नाम से पर्चा चिपका दिया गया। हर दिन की तरह वह 26 अक्टूबर को अपने दुकान पर आया तो भी एक और पर्चा चिपका मिला। इस पर्चे में भी रंगदारी की मांग करते हुए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार पीड़ित दुकानदार ने इसे गंभीरता से लिया और स्थानीय थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की।
