November 14, 2025

PATNA : AAP ने एसडीओ से मिलकर किया शहरी गरीबों को बसाने की मांग

पटना सिटी। पटना नगर निगम, वार्ड 53 के अंतर्गत गायघाट उत्तरी गली स्लम बस्ती में रह रहे लोगों के पुनर्वास करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
बबलू ने बताया कि इस स्लम बस्ती में विगत 60-70 सालों से 68 घरों के परिवार अपना जीविका उपार्जन करते आ रहे हैं। बिहार सरकार भूमिहीन लोगों को राजकीय प्रेस की जमीन से हटाकर उक्त स्थल पर आईटीआई का निर्माण करने जा रही है। उसके बाद झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों में खलबली मच गई है। सालों से रह रहे लोगों को राज्य सरकार एवं पटना नगर निगम प्रशासन की ओर से बिजली, पानी, सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट, सड़क जैसी आधारभूत सुविधा भी प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त इनलोगों के पास राशनकार्ड, आधार कार्ड और 30 सालों से मतदाता सूची में नाम अंकित हैं। बबलू ने अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग विकास के राह में रोड़ा बनना नहीं चाहते हैं। प्रधानमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 33 परिवार का नाम सूची में शामिल हैं। ऐसे में इनको विस्थापित करना गरीबों के साथ मजाक होगा।
उन्होंने सरकार से मांग की कि स्लम बस्ती में रह रहे भूमिहीन लोगों को विस्थापित करने से पूर्व बिहार मलीन बस्ती पुनर्वास नीति 2017 के तहत सरकार के समेकित आवास एवं मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) या केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्ग पुनर्वास कराने की व्यवस्था की जाए।
मौके पर स्लम बचाओ मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत, आप नेता सुयश कुमार ज्योति, रामजी दास, महेश पासवान, अमित पांडेय, अखिलेश बिंद सहित सैकड़ों महिला पुरुष अनुमंडल कार्यालय परिसर में मौजूद रहे।

You may have missed