PATNA : डीजल और पेट्रोल से चलने वाले आटो पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए चालक

  • एक साल का समय दें, हमलोग खुद आटो को सीएनजी में बदल लेंगे

पटना। पटना में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले आटो पर प्रतिबंध के बाद चालक काफी आक्रोश में हैं। बुधवार को पटना जंक्शन के बाहर स्थित टाटा पार्क आटो स्टैंड में कड़ी धूप में जमीन पर लेटकर चालकों ने सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध करते हुए दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। वहीं कुछ चालक आटो के उपर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। आटो चालक डीजल और पेट्रोल से चलने वाले आटो पर लगे प्रतिबंध को फिलहाल हटाने की मांग कर रहे हैं।
आटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हमलोग भूखे मरने लगे हैं। हमारे बच्चों के अब स्कूलों से नाम कटने के अल्टीमेटम मिलने लगे हैं। कमाई बंद हो गई है तो अब बच्चों की फीस कहां से भरें। हमलोग दो दिनों तक यहीं धरना देंगे ताकि सरकार हमारी बातों को मान ले। लेकिन अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो फिर बड़ा आंदोलन करेंगे। चालकों ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देते हैं। अभी भी समय है। कम से कम एक साल का समय बढ़ाया जाए। हमलोग खुद अपने आटो को सीएनजी में बदल लेंगे। लेकिन अचानक से बंद मत करवाइए। नहीं तो परिवहन विभाग की ईंट से ईंट बजा देंगे। हमारी लड़ाई पटना से दिल्ली तक गूंजेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर पटना के सभी मेन इलाकों में सीएनजी पंप लगाएं। क्यूंकि जिनके पास सीएनजी आटो है, उनको गैस भरवाने में 3 से 4 घंटे समय लगते हैं।

About Post Author

You may have missed