कुव्यवस्था को गहराने वाला बजट : डॉ. अखिलेश सिंह

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
द्वारा पेश अंतरिम बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी वर्ग में विजन के ऊपर कुर्सी की चिन्ता हावी हो जाती है तो इस तरह का बजट देखने को मिलता है। अंतरिम बजट में वही हुआ जिसकी उम्मीद थी कि यह 2024 के चुनाव की तैयारी होगी। हमेशा के मुताबिक इस बजट में गरीब, बेरोजगार नौजवान और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी हाथ नहीं लगा। भाजपा सरकार की जैसी अबतक की आदत रही है उसी को आगे बढ़ाते हुए मोदी जी के चुनिन्दा उद्योगपतियों में रेबड़ियाँ बांटने की भरपूर कोशिश की गई है। पूरा बजट पूरी तरह निराशाजनक और भविष्य की चिन्ता से बेखबर बजट रहा। उन्होंने कहा कि इससे केवल भाजपा शासन में मौजूद आर्थिक कुव्यवस्था को गहरायेगा।
