योगगुरु बाबा रामदेव ने भारत सरकार से की बड़ी मांग, कहा- गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें भारत सरकार, बने कड़ा कानून

भारत। योग गुरु और पतंजलि प्रमुख बाबा रामदेव ने मांग की है कि गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। यह बातें उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय ‘गौ महा सम्मेलन’ में कही। बता दे कि आंध्र प्रदेश के महाटी ऑडिटोरियम में हुए इस समारोह में रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को एक कानून लाना चाहिए और गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए।

इसके साथ साथ रामदेव ने कहा कि पतंजलि पीठम हमेशा से गौ रक्षा अभियान में आगे रहा है। रामदेव ने गो महासम्मेलन की तारीफ करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें टीटीडी के इस कार्यक्रम के बारे में बताया था। इसके साथ साथ रामदेव ने हिंदू धर्म के प्रचार के लिए टीटीडी की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी तारीफ की साथ ही उन्होंने टीटीडी चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी को भी सराहा।

About Post Author

You may have missed