महागठबंधन की सरकार : कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र, नीतीश साबित करेंगे बहुमत

पटना। बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की CM नीतीश कुमार ने शपथ लेने के बाद अपने डिप्टी CM तेजस्वी यादव के साथ कैबिनेट की पहली बैठक की है। वही कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। वही मख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने आज ही शपथ ली थी इसके बाद अपने कैबिनेट सहयोगी डिप्टी CM तेजस्वी यादव के साथ नीतीश ने कैबिनेट की बैठक की। बता दे की इस बैठक में विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। वही राज्यपाल को इससे संबंधित जानकारी भेज दी जाएगी। वही राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। वही जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की इस सत्र के दौरान नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे। वही माना जा रहा है कि मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी गई है, उस मामले में अब इसी सत्र के दौरान चर्चा होगी। वही अविश्वास प्रस्ताव अगर पारित होता है तो स्पीकर की कुर्सी विजय कुमार सिन्हा को छोड़नी होगी हालांकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विजय कुमार सिन्हा अपने पद से पहले भी इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन इस विशेष सत्र के दौरान जहां एक तरफ सरकार बहुमत साबित करेगी तो वहीं दूसरी तरफ नए स्पीकर का चुनाव भी तय माना जा रहा है। बता दे की 25 अगस्त को विधान परिषद का भी सत्र बुलाया गया। इस दिन विधान परिषद के नए सभापति का चुनाव होगा।

You may have missed