December 9, 2025

मोतिहारी में दर्दनाक हादसा; तालाब में डूबकर जुड़वा बहनों की मौत, मचा कोहराम

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में डूबने से जुड़वा बहनों की मौत हो गई। घटना पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र की है। तालाब में स्नान करने के दौरान ये हादसा हुआ है। बताया जाता है कि दोनों बच्चियां अपने ननिहाल आईं थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के भदहर गांव के रहने वाले राम निवास यादव की बेटी अनुष्का और अनुप्रिया के रूप में हुई है। दोनों जुड़वा बहनें थीं। परिजनों के मुताबिक दोनों बहने अपनी मां के साथ नाना रामसेवक राय के घर आई हुई थी। बहनों को मां के साथ अपने घर चिरैया लौटना था। इसी बीच दोनों बहनें तालाब में स्नान करने चलीं गईं। तालाब के गहरे पानी में डूबते हुए वहां खेल रहे बच्चों ने देखा, जिसके बाद सब ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोग दौड़कर आए और दोनों बहनों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं, कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने मौत की पुष्टि की है।

You may have missed