November 16, 2025

भागलपुर के सुल्तानगंज में सावन की पहली सोमवारी पर गंगा स्नान करने आए तीन युवकों की मौत

भागलपुर । जिले के सुल्तानगंज के जहाज घाट में गंगा स्नान कर रहे तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विजय मंडल के बेटे सौरभ कुमार (18), गायत्री देवी के बेटे मुकेश कुमार (15) और ज्योति देवी के बेटे राहुल कुमार (16) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक विभिन्न जगहों से यहां गंगा नहाने आए थे।

इस घटना को लेकर विजय मंडल और गायत्री देवी ने बताया कि उनके बेटे सावन की पहली सोमवारी पर गंगा स्नान करने आए थे। इस दौरान गंगा नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

साथ ही नाथनगर पासीटोला की रहने वाली ज्योति देवी ने बताया कि उनका बेटा राहुल कुमार (16) सुबह गंगा स्नान करने आया था। इस दौरान नदी में डूबने से उसकी भी जान चली गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना की सूचना देने के बावजूद भी जिला प्रशासन या एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं और वे जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों से बातचीत कर एसडीआरएफ की टीम को भेजने की बात कही है।

You may have missed