September 17, 2025

नवादा में 13 वर्षीय किशोरी के संदिग्ध मौत, दुपट्टे के फंदे में लटकी मिली लाश

file photo

नवादा। बिहार के नवादा जिले में 13 वर्षीय किशोरी का शव दुपट्टे से बने फंदे पर लटकता मिला है। उसे पोस्टमार्टम क़े लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना नरहट थाना क्षेत्र के गारो बीघा गांव की है। शव मिलते ही इलाके सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छोटकी अम्मा गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय की 13 वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि प्रिया नानी घर गारो बीघा में रहकर पढ़ाई करती थी और वह बिहार पुलिस की तैयारी भी कर रही थी। बताया गया है कि प्रतिदिन वह सुबह में फिजिकल की तैयारी के लिए दौड़ती थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध है ,मामले की जांच की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी। इधर ग्रामीणों द्वारा घटना को लेकर कई चर्चाएं की जा रही है। कोई इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे तो कोई परिजन द्वारा प्रताड़ित करने की बात कह रहे हैं।

You may have missed