October 28, 2025

नवादा में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, तेज आंधी से खेत में गिरा था तार

नवादा। बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर में करंट की चपेट में आने से पिता व पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव की है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों खेत मे सब्जी तोड़ने के लिए गए हुए तभी इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ जाने से दोनों की खेत में ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि देर रात आई तेज आंधी से खेत में तार टूट कर गिर जाने से दोनों उसकी चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गयी। मृतक संदीप बचपन से ही मूक-वधिर था। वह गांव में ही रहकर पिता उदय कुमार के साथ खेती किया करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

You may have missed