October 29, 2025

PATNA : मनेर में करंट लगने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत

मनेर। पटना के मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर चंवर में एक वृद्ध व्यक्ति की खेत में घास काटने के क्रम में विद्युत के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के नागटोला गांव के निवासी स्व. बनारसी राय का 65 वर्षीय पुत्र श्रद्धा राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक वृद्ध व्यक्ति श्रद्धा राय व्यापुर चंवर में घास काटने गए थे। इसी दौरान करंट लगने से इसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दलबल के साथ मौके पर पहुंचे मनेर थाना के एसआई रंजीत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मनेर प्रभारी थानाध्यक्ष शशि रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करंट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिली है। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

You may have missed