January 28, 2026

समस्तीपुर में खेत में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में शनिवार सुबह खेत में पटवन कर रहे एक युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान गांव के ही विनीत कुमार उर्फ लक्ष्मण के रूप में की गई है। उधर, सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम की तैयारी में जुट गई है। परिवार के लोगों ने बताया कि विनीत सुबह घर के पास ही गोबी के खेत में पानी पटा रहा था। पटवन का कार्य होने के बाद वो मोटर बंद करने के लिए गया, स्विच दबाते ही उसे करंट लग गया। काफी देर बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी, फिर लाइन काटा गया। उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि वारिसनगर थाना क्षेत्र में करंट लगने से युवक की मौत हुई है। परिवार के लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है। पीड़ित परिवार का बयान वारिसनगर थाना को भेजा जाएगा। इस मामले में आगे की कार्रवाई वारिसनगर पुलिस करेगी।

You may have missed