September 18, 2025

बिहटा संगीत विद्यालय में मना हीराबाई बडोदेकर की पुण्यतिथि

बिहटा, मोनु कुमार मिश्रा। बुधवार को बिहटा स्थित संगीत विद्यालय में हिराबाई बडोदेकर की पुण्यतिथि मनायी गई।मीराबाई बडोदेकर की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए शास्त्रीय संगीत के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति से शमा बांधा। नाही ऐसो जनम,प्रभु मेरे प्रीतम सहित कही भजनों से लोगो को मन्त्रमुग्ध कर दिया।वही मौके पर कलाकार रिंकू पाठक, मोनु कुमार मिश्रा, तबला वाढक सुमित कुमार, अमित शर्मा, राजेश कुमार,अविनाश पाठक, रानू कुमार सहित कई कलाकार उपस्थित रहे।मौके पर शास्त्रीय कलाकार हरिनारायण शर्मा ने कहा की जिस समय शास्त्री संगीत में महिलाओं का सहभागिता नगन्य थी उस समय महिला कलाकारों के लिए प्रेरणाश्रोत बनी। और अपनी विशेषज्ञता को आगे बढ़ाने और उभरती महिला कलाकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए, हीराबाई ने अपनी खुद की कंपनी, नूतन संगीत संगीत नाटक मंडली की स्थापना की।जिन्होंने पारंपरिक संगीत को आम आदमी की पहुँच में लाया और महिला कलाकारों के लिए उन्होंने सार्वजनिक हॉल में गायन-वादन का आयोजन किया।जिसमें उन्होंने खुद भी भाग लिया. यह एक साधारण महिला के साहस की कहानी है, जिसने सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ा।ये उस समय की बात है जब महिलाओं को पेशेवर संगीत कार्यक्रम देने और नाटक मंच पर प्रदर्शन करने से रोका जाता था।उन्होंने नाटक, फ़िल्म और रेडियो जैसे अन्य माध्यमों की खोज करके अपनी कलात्मकता को उजागर किया.उनके प्रदर्शन अक्सर सामाजिक संदेश देते थे।विभिन्न जातियों के कलाकारों वाले नाटकों को प्रस्तुत करके उन्होंने कई बाधाओं को तोड़ा.उन्होंने प्रतिभा, जनाबाई और सुवर्ण मंदिर जैसी फ़िल्मों में भी अभिनय किया।

You may have missed