सीतामढ़ी में वार्ड सदस्य पर तलवार से हुआ जानलेवा हमला, जानिए पूरा मामला
बिहार। सीतामढ़ी जिले के बेला मछपकौनी पंचायत के नोचा वार्ड नंबर-12 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य चिरंजीवी भारत उर्फ मनीष कुमार पर गांव के ही अमित चौधरी के परिवार द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। वार्ड सदस्य मनीष ने बताया कि मेरे भाई अजय कुमार को अमित चौधरी का बेटा सुजीत चौधरी फोन करके झूठा आरोप लगा रहा था कि तुम मेरे घर पर फ़ोन करके धमकी देते हो। वही मनीष ने कहा कि बीते 15 जनवरी को शाम 7 बजे उसके भाई अजय कुमार को फ़ोन किया तो मैंने मोबाइल अपने हाथ में ले लिया। फोन पर सुजीत चौधरी और अमित चौधरी ने अपने दुकान नोचा गोरहारी चौक पर मुझे बुलाया।

मनीष ने चौक पर पहुंचकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। इतने में ही आरोपी की मां ने घर से दो तलवार निकाल कर सुजीत चौधरी और मनोज चौधरी को दिया। अन्य एक-दो लोगों ने पकड़कर वार्ड सदस्य के सिर पर वार किया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल वार्ड सदस्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। वहीं स्थानीय थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

