September 17, 2025

मसौढ़ी में सड़क किनारे महिला का मिला शव, अपराधियों ने गला रेतकर की हत्या

पटना। राजधानी पटना में इन दिनों अपराधिक घटनाए चरम पर है। बदमाश बेखौफ होकर अपराधिक घटनाए को अंजाम दे रहे है। शायद ही कोई दिन बीतता ही की हत्या जैसा मामला नहीं देखने को नहीं मिलता होगा। एक ऐसा ही मामला पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र स्थित अनौली गांव से है,जहां उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब ग्रामीणों ने एक महिला की लाश सड़क किनारे देखा। वही तुरंत ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना भगवानगंज थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची भगवानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला की हत्या गला रेत कर हत्या की गई है। और शव को अनौली गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। वही ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही है। वही इलाके में हुई इस हत्या से ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं व प्रशासन से लगातार पूरी हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग कर रहे हैं।

You may have missed