PATNA : मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

पटना। पटना में युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मामला मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के किस्तीपुर-कोसुत मुख्य मार्ग का है, जहां सुबह संदिग्ध हालत में अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने शव को देखते ही इसकी सूचना धनरूआ पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, धनरूआ पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।

युवक की मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पूरे मामले में धनरूआ थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह की माने तो प्रथम दृष्टिकोण से युवक की मौत किसी हादसे की वजह से होना प्रतीत हो रहा है, क्योंकि युवक के शव के आसपास काफी खून मिला है। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच में बताई जा रही है।