December 5, 2025

PATNA : फुलवारीशरीफ में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित फैसल कॉलोनी में गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग शव के पास जमा हुए और मृतक की पहचान करने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस का यह मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक के मौत का खुलासा हो पाएगा। गुरुवार की सुबह फैसल कॉलोनी स्थित सड़क के किनारे लोगों ने एक युवक के शव को देखा। लोगों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाना और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को दी सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान करने में जुट गए। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं पाएंगे। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत हत्या नहीं हो सकती है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। वहीं आसपास के लोगों का यह मानना है कि उसकी मौत या तो हत्या है या फिर नशे के सेवन से उसकी मौत हो सकती है।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष के आसपास है।

You may have missed