November 15, 2025

जहानाबाद में तालाब में मिला शव, दो दिनों से लापता था युवक, मजदूरी के लिए निकला था घर से

जहानाबाद। मुठेर गांव के तालाब में दो दिनों से गायब युवक की लाश मिली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला व उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की।

बताया जाता है कि कडौना ओपी क्षेत्र के इमालियाचक गांव का कमलेश यादव दो दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह घर से मजदूरी के लिए निकला था। इसके बाद लौटकर नहीं आया तब परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

गुरुवार को उसका शव तालाब में मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। तालाब से युवक की लाश मिलने से इलाके के लोग भी सकते में है।

You may have missed