इंटर परीक्षा: सातवें दिन तीनों संकायों की एक साथ शुरू हुई परीक्षा, अबतक 197 बच्चे निष्कासित

पटना। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के आज सांतवां दिन है। प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य, कला की परीक्षा है। सुबह 9:30 से शुरू हो गई है। यह दोपहर 12:45 तक चलेगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली में कला  के मनोविज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड द्वारा नकल करते हुए पहले दिन कुल 51, दूसरे दिन 39, तीसरे दिन 45, चौथे दिन 26, पांचवें दिन 22 और छठे दिन 14 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया था। कुल मिलाकर अब तक 197 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया जा चुका है। इंटर परीक्षा के छठे दिन बुधवार को पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में इतिहास, कृषि, इलेक्टिव विषय ट्रेड पेपर-1 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें राज्यभर से 14 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। जबकि 5 दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए। भोजपुर एवं लखीसराय में दो-दो और जहानाबाद में एक समेत कुल 5 लोगों को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। इस साल 12वीं की परीक्षा राज्य भर के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक, बिहार बोर्ड परीक्षा में 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 150 मजिस्ट्रेट के साथ 1500 से अधिक पुलिस जवान को तैनात किया गया है। पटना शहर में स्थित सदर अनुमंडल में 37, पटना सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में 7, मसौढ़ी में 5 और पालीगंज में 4 परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैं। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर पटना सदर अनुमंडल में 81 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 12 गश्ती मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट-सह- उड़नदस्ता पदाधिकारी के साथ 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में की प्रतिनियुक्ति की गई है।

About Post Author

You may have missed