September 18, 2025

समस्तीपुर में ससुर ने बहू को पीट-पीटकर मार डाला, पैसे के लेन-देन में चल रहा था विवाद

  • महिला के पति समेत दो गिरफ्तार, हत्यारा ससुर फरार

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिलें के वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गांव में रविवार की रात पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में ससुर ने बहु को पीट-पीटकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद ससुर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार लिया है। शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मो इरफान कि पत्नी अजमत खातून 30 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक की मां मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के बंसत गांव निवासी मो साबीर की पत्नी नूरजंहा ने मृतक की सास रेहाना खातून, ससुर मो इस्तियाक व पति मो इरफान पर पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पति इरफान व सास रेहाना खातून को गिरफ्तार कर लिया है। आवेदन मे आरोप लगाया गया है उनकी पुत्री अजमत खातून को ससुराल वाले आए दिन शराब के नशे में आकर मारपीट किया करते थे।‌ रात उसके ससुर मोहम्मद इश्तियाक अपनी बहू से अचानक पैसे की मांग करने लगे जब उनकी पुत्री ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो उस पर डंडे से प्रहार कर उसे पीट-पीटकर मार डाला। थानाअध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक की सास व पति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि ससुर घर से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed