September 14, 2025

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में शामली से गिरफ्तार दो लोगों का सामने आया पाक कनेक्शन

दरभंगा । दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच में कई खुलासे हो रहे हैं। उधर, एनआईए को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार की शाम तक एनआईए की एक टीम के शामली पहुंच सकती है। शामली से गिरफ्तार दोनों संदिग्धों (पिता-पुत्र) का पाकिस्तान से कनेक्शन है। एनआईए टीम के यहां आने की पुष्टि शामली एसपी ने भी की है। एनआईए की एक टीम बिहार भी पहुंचेगी।

आपको बता दें कि दरभंगा ब्लास्ट की पूरी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय की निगरानी में हो रही है। गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर जांच को अपने जिम्मे में ले लिया है। दरभंगा ब्लास्ट शुरू में सामान्य लग रहा था लेकिन बाद में इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच एनआईए को सौंपने का निर्णय लिया गया।

इस ब्लास्ट के पीछे किसी बड़ी आतंकी वारदात की साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है। ब्लास्ट के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़ रहे हैं। एनआईए पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी।

सूत्रों के अनुसार अब तक धमाके से जुड़े चार संदिग्धों को तेलंगाना और उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया गया है। शामली से पिता व पुत्र पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं में से किसी एक की आईडी पर वो सिम लिया गया था, जिसका नंबर पार्सल पर लिखा हुआ था।

दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को कपड़े की गांठ में विस्फोट हुआ था। इस गांठ से एक शीशी मिली थी जिसमें केमिकल विस्?फोट होने की बात कही जा रही है।

यह पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से बुक किया गया था। इसे दरभंगा में मो. सुफियान नाम के शख्स को डिलीवर किया जाना था। विस्?फोटक के कपड़े की गांठ में होने और पार्सल स्टेशन पर उतर जाने के चलते यह विस्फोट बड़ा रूप नहीं ले सका।

You may have missed