PATNA : दानापुर ने युवक की हत्या कर गंगा में फेंका शव, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पटना, बिहार। पटना के दानापुर में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने युवक के शव को दानापुर के अवस्थी घाट के नजदीक फेंक दिया। गुरुवार को युवक का शव मिलते ही आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने दानापुर दीघा मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, अवस्थी घाट के नजदीक रहने वाले विकास कुमार 27 वर्ष पिता स्वर्गीय कृष्णा साहू प्राइवेट नौकरी करता था। घर का सबसे बड़ा बेटा होने के नाते विकास कुमार घर की सारी जिम्मेदारियों को खुद निभाता था। लोगों ने बताया, बुधवार की रात कुछ लोगों से विकास कुमार का झगड़ा हुआ था।

इसके बाद विकास बुधवार की रात 10:00 बजे से अपने घर से अचानक लापता हो गया। परिवार के लोगों ने रातभर दानापुर के आसपास के इलाकों में खोजा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ढूंढने के दौरान परिजनों को सूचना मिली कि अवस्थी घाट के नजदीक एक युवक का शव पड़ा है। इसके बाद परिजनों मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी। हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दानापुर दीघा मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया। दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों को पता लगाने में पुलिस जुट गई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा विकास कुमार के सिर में गोली मारी गई है। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
मां ने लगाया हत्या का आरोप
आसपास के लोगों ने बताया कि विकास कुमार अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई चिंटू एवं एक बहन अंजली कुमारी का घटना की सूचना मिलते हैं रो रो कर बुरा हाल है । विकास की मां उषा देवी जो एक प्राइवेट स्कूल में दाई का काम किया करती है उन्होंने बताया कि अवस्थी घाट के नजदीक से बुधवार की रात नन्नू और गोलू के द्वारा विकास कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था । 2 घंटे बाद नन्नू और गोलू विकास कुमार को जबरन वहां से ले गए थे और रात्रि में ही विकास की गोली मारकर हत्या कर डाली।