मुजफ्फरपुर में दलित महिला से पड़ोसी ने किया रेप, थाने में मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को एक दलित महिला के साथ रेप का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार मामला 23 जनवरी का है। घटना के संबंध में महिला ने सोमवार को थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला ने अपने बयान में कहा कि मैं खाना खाकर सो रही थी। घर में पति नहीं थे। आरोपी पीछे से आया और घर में घुस गया। फिर रूम की लाइट ऑफ कर दी। मेरे साथ रेप किया। मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। मैंने जोर से शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के लोग आए। इतने में मेरे पति भी आ गए। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो तब तक भाग गया। जब पंचायत में मामला सुलझाना चाहा तो कहते हैं कि तुम लोग छोटी जाति के हो, ज्यादा मत बोला। कुछ नहीं कर पाओगे। ये मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र की एक दलित महिला ने सोमवार को बताया है। महिला के मुताबिक घटना 23 जनवरी की रात 12 बजे पड़ोस का भविसन सहनी घर में घुसकर रेप किया था। अगले दिन मामला पंचायत में गया जहां नहीं सुलझा जिसके बाद 25 जनवरी को महिला ने थाना में आवेदन दिया। इसके बाद सोमवार को पूरा मामला बाहर आया है। अब पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति गांव में ही कीर्तन, जागरण करते हैं। 23 जनवरी की रात भी वो वहीं गए थे। घर में बच्चे सो रहे थे। बच्चे बहुत छोटे हैं। आरोपी अचानक पीछे वाला गेट तोड़कर घर में घुसा था। महिला ने बताया कि आरोपी उसी के गांव का शख्स है। 24 जनवरी को पंचायत बैठाई गई थी, पंचायत में आरोपी अकड़ गया। मामले की गंभीरता को बढ़ाते हुए, आरोपी पक्ष पीड़िता के परिवार पर मामला दर्ज न कराने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसकी जाति की कम आबादी का हवाला देकर उसे धमकाया जा रहा है। क्षेत्र में पीड़िता की जाति के मात्र 8-10 परिवार निवास करते हैं। एसपी ग्रामीण विद्यासागर ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि पुलिस पीड़िता से संपर्क में है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
