September 16, 2025

PATNA : राजस्थान में दलित छात्र की हत्या पर पटना में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जलाया पुतला

पटना,फुलवारीशरीफ(अजीत)। राजस्थान में दलित छात्र की हत्या पर पटना में फुलवारीशरीफ के चौहरमल नगर इलाके में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंककर भीमपुरजोर विरोध किया है। वही पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता रणधीर कुमार, पटना जिला अध्यक्ष शलोक पासवान, पटना जिला प्रभारी सतेंद्र गवास्कर समेत अन्य मौजूद रहे। वही बता दें कि राजस्थान के जालोर में एक दलित छात्र की हत्या सवर्ण शिक्षक द्वारा मटके से पानी पीने के लिए कर दी गई है जिसका देशभर में दलित संगठनों और नेताओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है। बता दे की राजस्थान के जालौर की इस घटना पर बिहार की जनता में भी आक्रोश है।

वही भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद पासवान ने बताया कि भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सतीश रजक के नेतृत्व में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका है। वही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को जालौर पहुंचने से रोक रही है और बार बार डिटेन कर रही है। इतना ही नही जालौर की घटना और भीम आर्मी चीफ को डिटेन किये जाने पर बिहार कांग्रेस की जवाबदेही पर सवाल उठाया है। वही फुलवारीशरीफ में राजस्थान के CM का पुतला दहन के बाद यहां पहुँचे कांग्रेस बिहार के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार राम से महासचिव सतीश कुमार रजक के नेतृत्व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात किया। डॉ अशोक कुमार ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों से इन मुद्दों पर बात करने का आश्वासन दिया है।

You may have missed