बाढ़: सफाईकर्मियों व दबंगों के बीच जमकर पथराव

बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के चौक मोड़ पर दो पक्षों के बीच मंगलवार को जमकर रोड़ेबाजी हुई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बढ़ते बवाल को देखते हुए बड़े सक्रियता से काम लेते हुए मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि बीती रात गैरकानूनी धंधा चलाने वाले दबंग ने कुछ सफाई कर्मियों की पिटाई कर दिया था, जिसके विरोध में आज दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर बाढ़ थाना दल बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया और आरोपित दबंग के घर पर छापेमारी की। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है।
