गंगा रिवर फ्रंट को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने को मरिन ड्राइव पर बनेगा शानदार साइकिलिंग ट्रैक, जानें पूरा मामला
पटना। राजधानी पटना में लंबे समय से साइकिलिंग ट्रैक बनाने की मांग की जा रही। लेकिन अब तक यह सफल नहीं हो पाया। इन्हीं सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार अब साइकिल ट्रैक का निर्माण कराएगी। यह ट्रैक गंगा रिवर फ्रंट पर बनेगा। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साइकिलिंग का खूब शौक रखते हैं। कई बार उन्हें सड़क पर साइकिलिंग करते देखा भी गया है। तेजस्वी यादव ने पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने को लेकर फिर से रिव्यू और फॉलोअप मीटिंग की। जानकारी है कि सरकार गंगा रिवर फ़्रंट पर स्टेडियम, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, मल्टी स्टोरेज पार्किंग, किड्स व सीनियर सिटीजन पार्क, वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी के साथ-साथ साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण कराएगी। बता दें नीतीश सरकार ने कई बार पटना में साइकिलिंग का ट्रैक बनाने की कोशिश की पर प्रयास विफल रहा। पटना चिड़ियाखाना के दो नंबर गेट से लेकर राजभवन तक की सड़क पर इसे एक तरफ बनाया गया था। इसके बाद कुछ समय के लिए बिहार म्यूजियम के पास बेली रोड पर एक तरफ बनाया गया। लेकिन दोनों प्रयास सफल नहीं हुआ। जब रेल लाइन को उखाड़कर अटल पथ बनाया गया तो उस पर भी साइकिलिंग का ट्रैक बनाया गया लेकिन वह भी फेल्योर है। अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसके लिए बड़ी कोशिश कर रहे हैं। साइकिलिंग करने वालों को काफी उम्मीदें हैं। देश में सबसे अधिक साइकिल बंगाल के पास, बिहार सरकार भी 8वीं पास करने के बाद सरकारी छात्र-छात्राओं को साइकिल देती है। वही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साइकिल के जरिए लड़कियों के बीच शिक्षा की बड़ी अलख जगायी। गांवों तक बेहतर सड़क ने इसे और आसान बनाया।


