मुजफ्फरपुर में 25 हजार के रेल टिकटों के साथ साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, प्रिंटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में पर्सनल आईडी से रेलवे टिकट काटने वालों के खिलाफ रेलवे सख्त है। इसको लेकर आरपीएफ मुजफ्फरपुर की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच आरपीएफ ने जिले के मनियारी थाने के चैनपुर बंगरी में छापेमारी की। जहां रेलवे सुरक्षा बल ने टिकट दलाल के खिलाफ छापेमारी की है। एक ई-टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ई-टिकट दलाल मो। अबुबकुर मनियारी के चैनपुर बंगरा का रहने वाला है। इसके पास से 25 हजार रुपए का 20 रेल टिकट मिला है। इसके अलावा मौके से प्रिंटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि साइबर कैफे में काफी दिनों से आईआरसीटीसी एजेंट यूजर के नाम पर पर्सनल आईडी से टिकट काटा जा रहा था। इसकी सूचना रेलवे बोर्ड के माध्यम से पूर्व मध्य रेल को मिली। इसके आधार पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की। इसमें स्थानीय थाना का भी सहयोग लिया गया। जिसके बाद आरोपी पकड़ा जा सका। आरोपी से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद उसे सोनपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

You may have missed