पीएम केयर फंड के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

पटना । पीएम केयर फंड के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर से दबोचा है।

उनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पीरबहोर थानेदार शबीउल हक ने बताया कि दिल्ली पुलिस ठगी के मामले में आई है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पकड़े गए अपराधियों ने पीएम केयर फंड के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कई लोगों से धोखाधड़ी की है। इसकी जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल कर रही है।

इस दौरान ही दो संदिग्धों का लोकेशन कदमकुआं में मिला था। दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में शनिवार को पटना पहुंची थी। कदमकुआं क्षेत्र का मामला होने के बावजूद वह पीरबहोर थाना पुलिस के साथ छापेमारी करने गए थे।

पुलिस मुसल्लहपुर से राकेश कुमार व पटना सिटी से समीम खान को उठा ली। शमीम मूल रूप से छपरा का रहने वाला है। दोनों के पास से कुछ अहम कागजात भी पुलिस ने बरामद किया है।

दोनों से पूछताछ के बाद एक अन्य की तलाश पटना में की जा रही है। जबकि दो का लोकेशन बिहार के दूसरे जिले में मिला है।

About Post Author