January 28, 2026

कैमूर में साइबर अपरधियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, खाते से फर्जी चेक से 8 लाख 55 हजार किया साफ़

बिहार। कैमूर जिले में धोखाधड़ी करते हुए फर्जी तरीके से चेक बना कर बैंक से आठ लाख 55 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। यह मामला उस समय तुल पकड़ा जब खाताधारक बैंक में पैसे निकालने के लिए गई थी उसी समय निकाली गई इतनी बड़ी राशि का एक और मैसेज मोबाइल पर आया। बताया जाता है कि यह मामला भभुआ शहर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का है जहां अब तक की धोखाधड़ी के मामले में इतनी बड़ी रकम फर्जी चेक लगा कर निकाली गई है। बताया जाता है कि भभुआ वार्ड नंबर 22 के समा परवीन का दक्षिण मध्य बिहार बैंक में खाता है।

वही खाता धारक शमा परवीन ने 17 जनवरी को अपने खाता से दस हजार की राशि निकालने गई तो उसके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा आठ लाख पचपन हजार रुपए निकासी का भी मैसेज आया। इसके बाद खाताधारक द्वारा मैनेजर से बात करने के बाद बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तो फर्जी चेक के माध्यम से दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर बताया गया। जहां बैंक मैनेजर द्वारा खाताधारक को आश्वासन दिया गया कि आगे की कार्रवाई की जाएगी लेकिन करवाई नहीं किया गया। वही खाता धारक के भाई मोहम्मद जावेद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक मैनेजर और कैशियर के मिलीभगत से फर्जी चेक द्वारा राशि ट्रांसफर किया गया है। बैंक के आश्वासन के बाद भी कोई करवाई नहीं किया गया जिसका गुहार लगाने के लिए सदर थाने पर आवर देने के लिए पहुंचे हुए हैं।

You may have missed