भोजपुर : प्रेमिका ने शादी से इंकार किया तो प्रेमी ने उसके सामने ही ब्लेड से काटा अपना हाथ, बोला- अब वह मेरे लिए मर चुकी हैं
भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिलें में प्रेमिका ने प्यार से इंकार किया तो प्रेमी ने उसके सामने ही ब्लेड से अपने हाथ की नस काट जान देने का प्रयास किया। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के पास की है। जख्मी युवक के अनुसार, दोनों में दो साल से अफेयर चल रहा था। पर जब प्रेमी ने लड़की से शादी करने की इच्छा जाहिर की तो प्रेमिका ने इससे इंकार कर दिया। घायल युवक जिलें के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत देवड़ी गांव निवासी स्व रामकिशुन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अमृत सिंह है। फिलहाल नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मुहल्ले में अपनी मां के साथ रहता है। अमृत सिंह ने बताया कि उसे मुहल्ले की ही एक लड़की से प्यार हो गया था। दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बताया जा रहा हैं की अमृत प्रेमिका से शादी करना चाहता था। अमृत ने प्रेमिका से इसका इजहार किया। पर लड़की ने कहा ‘मैं तुमसे प्यार नहीं करती हूं, मैं किसी और से प्यार करती हूं, मुझे भूल जाओ।’ इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। अमृत ने प्रेमिका को दो थप्पड़ जड़ दिया। सोमवार शाम उसने अपनी प्रेमिका को चंदवा मोड़ बुलाया। अमृत पॉकेट में पहले से ब्लेड रखे हुए था। यहां पर एक बार फिर दोनों के बीच बहस हुई। वहीं, गुस्से में आकर अमृत ने प्रेमिका के सामने ही ब्लेड से अपने हाथ की नस काट लिया। इधर, अब अमृत कह रहा है कि ‘उसने मुझे धोखा दिया। मेरे इस हालात पर भी वो मुझे किसी और के लिए अकेला छोड़ चली गई। लेकिन अब वो मेरे लिए मर चुकी है।

