January 16, 2026

मधुबनी में सीएसपी संचालक से लूट, 4 लाख 24 हजार कैश लूटकर हुए फरार

मधुबनी। बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी जिले से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 4 लाख 24 हजार रुपये नकद लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। यह सनसनीखेज घटना भेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी दियारा इलाके में स्थित सुंदरी गांव के पास बांध पर हुई। जानकारी के अनुसार, बकुआ गांव निवासी बुलन देव के पुत्र और सीएसपी संचालक कर्म सिंह (20 वर्ष) पंजाब नेशनल बैंक की मधेपुर शाखा से 4 लाख 24 हजार रुपये नकद निकालकर अपने सीएसपी सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बना लिया। प्रत्यक्ष जानकारी के मुताबिक, जैसे ही कर्म सिंह सुंदरी गांव के पास बांध से पूरब पहुंचे, तभी सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकाया और उनके पास मौजूद पूरी नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए तेजी से फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी ओझल हो चुके थे। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। लोगों का कहना है कि कोसी दियारा क्षेत्र में पहले भी इस तरह की आपराधिक घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भेजा थाना पुलिस सक्रिय हो गई। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही जिले से टेक्निकल सेल की टीम को भी बुलाया गया है, जो मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पीड़ित सीएसपी संचालक कर्म सिंह ने भेजा थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि अपराधी पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्हें बैंक से लौटते समय ही निशाना बनाया गया। पुलिस को आशंका है कि अपराधियों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि सीएसपी संचालक बड़ी रकम लेकर उसी रास्ते से गुजरने वाला है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के रास्तों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि अपराधियों का किसी स्थानीय गिरोह से संबंध है या नहीं। इलाके में लगे संभावित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर सीएसपी संचालकों और बैंक से नकदी लेकर आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बैंक से जुड़ी नकदी आवाजाही के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने आम लोगों में भय पैदा कर दिया है। मधुबनी जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं।

You may have missed