December 7, 2025

अररिया में अपराधियों ने सीएसपी संचालक 2.41 लाख लुटे, मोबाइल भी छीना, वारदात के बाद भागे

अररिया। बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थानाक्षेत्र में मंगलवार को पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2.41 लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया। यह घटना जगता बाजार से आधा किलोमीटर पश्चिम स्थित कल्वर्ट के पास घटी। वहीं पीड़ित की पहचान रामकृष्ण, महथावा बाजार निवासी रामकृष्ण दास उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक है और जगता शाखा से 2.41 लाख रुपये निकाले और डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे। तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक लिया फिर पीछे से आए दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें घेर लिया। बताया कि बदमाशों ने बाइक की चाबी खेत में फेंक दी और मारपीट कर उन्हें घायल करते हुए डिक्की में रखे पैसे और जेब में रखा मोबाइल लूट लिया। लूटपाट के बाद सभी बदमाश बाइक से फरार हो गए। रामकृष्ण ने बताया कि अपराधियों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने रानीगंज थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। घटना की सूचना पुलिस को मोबाइल पर भी दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

You may have missed