October 28, 2025

गोपालगंज में बंदूक की नोकपर CSP संचालक से 50 हजार की लूट, 4 की संख्या में बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें से लूट की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, अपराधियों ने दिनदहाड़े CSP संचालक से 50 हजार रुपए लूट लिए है। मिली जानकारी के अनुसार, 4 की संख्या में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने SBI के CSP से 50 हजार कैश लूटकर चलते बने। वही यह पूरी घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा फॉर्म के समीप बखरी गांव की है। वही इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाइक पर चार की संख्या में बदमाश पहुंचे और गन प्वाइंट पर बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक से 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गये। वहीं अपराधियों ने CSP कर्मी मिथलेश कुमार के साथ मारपीट भी की। वही इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरे को खंगाल रही है। दरअसल, जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर्बगहां गांव निवासी उदय शंकर यादव का बेटा सुजीत कुमार कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा फॉर्म के समीप बखरी गांव में SBI सीएसपी चलाता था। सुजीत कुमार ने बताया कि दो बाइक पर 4 अपराधी CSP में घुसे और पिस्टल तानकर 50 हचार रुपये लूट लिये। वही लूट के बाद CCTV व लैपटॉप को तोड़कर फरार हो गये।

You may have missed