September 17, 2025

सीवान में दिनदहाड़े CSP संचालक से लाखों की लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया गया अंजाम

सीवान। बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बता दे की अपराधियों ने गन प्वाइंट पर बैंक ऑफ बड़ौदा के CSP संचालक को लेकर 5 लाख रुपये की बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बता दे की CSP सेंटर से महज कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वही यह पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ के पास की है। दरअसल, कदम मोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की CSP सेंटर जिस मकान में है, उस मकान के मालिक बृजभूषण सिंह का पैसा लेकर CSP का स्टाफ अभिषेक मंगलवार को उनके घर से निकला था। अभिषेक CSP के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के नोक पर भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। बता दे की बैग में 5 लाख रुपये थे। वही इस वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वही पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे CCTV के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है। वही दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

You may have missed