November 16, 2025

पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल का सीएस ने किया औचक निरीक्षण, उपाधीक्षक और प्रभारी रहे गायब, होगी कड़ी कार्रवाई

पालीगंज। कोरोना महामारी के दौरान पटना जिले के पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मीना कुमारी और पीएचसी प्रभारी डॉ. रविशंकर रत्नाकर समेत अन्य कई स्वास्थ्यकर्मियों की लगातार ड्यूटी से गायब रहने की खबर पर पटना सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. विभा कुमारी ने गुरुवार को पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खुद उपाधीक्षक डॉ. मीना कुमारी और पीएचसी प्रभारी डॉ. रविशंकर रत्नाकर समेत कई डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए। जिस पर सीएस डॉ. विभा कुमारी ने कोविड के दौरान अनुपस्थित रहने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है। पूरे राज्य में कोविड इमरजेंसी लागू है और इस दौरान उपाधीक्षक और प्रभारी जैसे जिम्मेवार लोगों का गायब रहना बहुत ही सोचनीय स्थिति है। उपाधीक्षक और प्रभारी पर विभागीय स्पष्टीकरण के बाद कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में दो मरीजों की मौत पर गहरा दु:ख जताते हुए कहा कि अगर समय पर दोनों मरीजों की इलाज होती तो जान बचाई जा सकती थी लेकिन परिजन समय रहते अस्पताल लेन में देर कर दिए।
उल्लेखनीय है कि पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था और खुद उपाधीक्षक और पीएचसी प्रभारी समेत कई डाक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों के गायब रहने की लगातार खबरें आती रही है, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई सरकार या जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया। इनकी मनमानी से यहां की जनता परेशान और त्राहिमाम है।

You may have missed