January 26, 2026

गोपालगंज में ट्रक ने बाइक सवार बालू व्यवसाई को कुचला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित बाइपास पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार बालू व्यवसाई की मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 बंजारी निवास रामाशंकर तिवारी के बेटा बबलू तिवारी के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है, कि बबलू तिवारी बंजारी स्थित बाइपास मोड़ पर अपने बाइक को खड़ा कर उसी पर सवार होकर बैठे थे। तभी एक बालू लोड ट्रक चालक अपना ट्रक बैक कर रहा था और बाइक सवार पर बैठे बब्लू तिवारी को ट्रक चालक देख नहीं सका और उसे अपने चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने जख्मी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना दी। पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। मृतक के दो बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed