October 29, 2025

पटना के जेपी गंगा पथ पर बाइक सवार को हाइवा ने कुचला, युवक की मौत, ड्राइवर फरार

पटना। राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना उस वक्त हुई जब गोरियाटोली निवासी 28 वर्षीय रवि कुमार हेल्थ इंश्योरेंस कराने के बाद दीघा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर हालत में रवि को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक रवि कुमार एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत थे और मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने कार्य से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेपी गंगा पथ पर रवि की बाइक अचानक हाइवा के पिछले पहिए की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल रवि को पीएमसीएच भिजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाइवा चालक दुर्घटना के तुरंत बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवा को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक अब तक गिरफ्त से बाहर है। गांधी मैदान ट्रैफिक थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि हाइवा मालिक की पहचान कर ली गई है और चालक की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि हादसे के समय हाइवा की गति काफी तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस का कहना है कि चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, रवि कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। रवि के छोटे भाई ने दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि रवि परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और उनकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार टूट गया है। स्थानीय लोगों ने भी जेपी गंगा पथ पर तेज रफ्तार भारी वाहनों के चलने पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए उचित उपाय करने की मांग की है। यह मार्ग पहले भी कई हादसों का गवाह रह चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।पटना ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर पटना की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर गया है। पुलिस प्रशासन पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मृतक परिवार को न्याय दिलाए।

You may have missed