सीआरपीएफ के डीआईजी डीके त्रिपाठी का मणिपुर-नागालैंड सेक्टर में तबादला, मामला जवान पर गर्म पानी फेकने का
पटना। सीआरपीएफ के डीआईजी डीके त्रिपाठी का तबादला कर दिया गया है महकमे में व्याप्त चर्चा के अनुसार एक जवान पर गरम पानी फेंकने के मामले में यह कार्यवाही की गई है। प्राप्त खबरों के मुताबिक डीआईजी को सीआरपीएफ के मणिपुर-नागालैंड सेक्टर में तबादला कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार डीआईजी त्रिपाठी को तत्काल कोई कार्यभार नहीं सौंपा गया है।उल्लेखनीय है कि गत 8 जनवरी को राजगीर के सीआरपीएफ ट्रेनिंग केंद्र में एक सिपाही के मुंह पर खौलता पानी फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया था

तब इस मामले में जवान पर गर्म पानी फेंकने का आरोप आरोप डीआईजी डी के त्रिपाठी पर लगा था।इस घटना में जख्मी मेस के 64 बटालियन के सिपाही अमोल खरात को इलाज एक हॉस्पिटल में चल रहा है।वह गंभीर रूप से जख्मी है।मामले पर ट्रेनिंग सेंटर के सहायक कमांडेंट ने बताया था कि सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्सटेबल का फाइनल टेस्ट चल रहा था। टेस्ट बोर्ड में मोकामा से डीआईजी डीके त्रिपाठी पीठासीन थे। शाम में वो अपने कमरे में गए, जहां वॉटर पॉट से पानी पिया।पानी गर्म था, जिसके बाद उन्होंने मेस सचिव, मेस कमांडर और सिपाही को बुलाकर पूछताछ की। उसी दौरान सिपाही के हाथ से पॉट टकरा गयी, जिससे गर्म पानी उसके शरीर पर जा गिरा और वह झुलसकर जख्मी हो गया।

