August 30, 2025

राजद सुप्रीमो को लेकर भाजपा विधायक का बड़ा बयान, नितिन नवीन बोले- नीतीश को पीएम पद का सपना दिखाकर चौराहे पर छोड़ गए लालू

पटना। राजधानी दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक करीब 3 घंटे तक चलने के बाद खत्म हो गयी है। वही बिहार के सीएम नीतीश को इस बैठक में बड़ा झटका लगा है। बता दे की महागठबंधन की चौथी बैठक में भी नीतीश को नेतृत्व देने को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को PM कैंडिडेट बनाने का प्रस्ताव रखा जिसके आप के चीफ व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया। हालांकि, यह बात भी निकलकर सामने आ रही है इंडिया गठबंधन की बैठक में अभी संयोजक का चयन नहीं हो पाया है, सिर्फ ममता बनर्जी ने खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया है। जिस पर अरविंद केजरीवाल ने भी हामी भर दी है। वही इस बैठक के खत्म होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जब मीडिया ने पूछा कि क्या आप प्रधानमंत्री फेस होंगे? वही इस पर उन्होंने कहा कि पहले हमें जीतकर आना होगा। पहले एक होकर बीजेपी के खिलाफ जीतना होगा। जीतकर आने के बाद ही कौन होगा पीएम पद का चेहरा इसका पता चलेगा। वही इंडिया गठबंधन की बैठक पर भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार को धोखा देने में लालू प्रसाद यादव सफल हो गये। उन्होंने आगे कहा की पीएम पद का लालच दिखाकर नीतीश को चौराहे पर लाकर छोड़ दिया गया है। नीतीश कुमार को पीएम बनाने का सपना दिखाकर सपने को चकनाचूर कर दिया। प्रधानमंत्री का पद विपक्षी एकता में एक अनार सौ बीमार की तरह हो गया है। अब मल्लिकार्जुन खड़गे कैसे पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला करेंगे? विपक्षी एकता खड़गे के चेहरे को कितना पसंद करेगी यह आने वाला समय ही बताएगा। खड़गे को पहले अपने बेटे द्वारा सनातन के खिलाफ दी गई बातों पर सफाई देना होगा। सनातन धर्म का अपमान खड़गे के बेटे ने किया है। खड़गे इस विषय पर क्या सोचते हैं पहले इस पर सफाई दें।

You may have missed