पटना में 5 अगस्त के बाद रेड सिग्नल पर जेब्रा क्रॉसिंग पार करने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना

पटना। राजधानी पटना में ट्रैफिक सिग्नल लाल है, तो जेब्रा क्रॉसिंगसे पहले ही गाड़ी रोक दें। क्योंकि 5 अगस्त से सिग्नल लाल होने पर जेब्रा क्रॉसिंगपार किया तो 5 हजार रुपए का जु्र्माना भरना हाेगा। सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बाद वाहन चालक के माेबाइल पर 5 हजार का चालान भेजा जाएगा। रेड सिग्नल होने पर केवल पैदल यात्री सड़क पार कर सकेंगे। ये जुर्माना तीन माह के अंदर जमा कर देना है। ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि 5 अगस्त से यह नियम लागू हो जाएगा। दूसरी तरफ ट्रैफिक एसपी ने मंगलवार की शाम जेपी गंगा पथ पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें एक लड़की स्टंट करती पकड़ी गई। तीन हाई स्पीड बाइक भी पकड़ी गई। इन तीनों बाइक के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ की गई थी। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि लड़की और इन तीनों वाहन का लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ को भेजा जाएगा। वही ट्रैफिक एसपी ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले 61585 वाहनों को पकड़ा। इनसे 6 करोड़ 81 लाख 60 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
