बिहार में 20 जनवरी को फिर से होगी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठक, घटते संक्रमण पर होगी प्रतिबंधों की समीक्षा

पटना। राज्य में कोरोना के हालात पर चर्चा करने के लिए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की अहम बैठक हुई। सोमवार को हुई इस विशेष बैठक में मुख्य सचिव ने किसी नये प्रतिबंधों को लागू करने का आदेश तो नहीं दिया, लेकिन पहले से लागू प्रतिबंधों को पूरी सख्ती से लागू करने के लिए सभी संबंधित विभागों और जिलों को खासतौर से आदेश दिया। उन्होंने कहा कि संक्रमण दर में थोड़ी कमी आयी है, लेकिन अब भी स्थिति बेफिक्री या लापरवाही वाली नहीं है। इसे लेकर अब भी खासतौर से सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में सभी जिलों को खासतौर से इसका पालन करने की जरूरत है, ताकि यह बढ़े नहीं। आगामी दो दिनों तक संक्रमण दर पर खासतौर से नजर रखने के लिए कहा गया है। इसके बाद आगामी 20 जनवरी को फिर से सीएमजी की बैठक होगी। 21 जनवरी के बाद से लागू होने वाले प्रतिबंधों को लेकर खासतौर से निर्णय लिये जायेंगे। वही इसके बाद फिर से राज्य सरकार नये दिशा-निर्देश लागू करेगी।

संक्रमण दर की स्थिति पर हुई चर्चा
इस बैठक के दौरान राज्य में मौजूद संक्रमण दर की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। 9 जनवरी को पटना का संक्रमण दर 28 प्रतिशत थी, जो 17 जनवरी (सोमवार) को घटकर 15 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। यानी संक्रमण दर में आठ दिनों के दौरान 13 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। हालांकि पूरे बिहार का वर्तमान में संक्रमण दर 3.14 प्रतिशत पर घटकर पहुंच गया है। इसमें बहुत ज्यादा कमी दर्ज नहीं आंकी गयी है। आगामी दो दिनों तक संक्रमण दर पर खासतौर से नजर रखने के लिए कहा गया है। ताकि इसके आधार पर आगामी रूपरेखा तैयार की जा सके। दो दिनों तक लगातार सभी जिलों के डाटा की गहन समीक्षा की जायेगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अतुल प्रसाद, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत अन्य सभी मौजूद थे।